हर आंसू का जवाब लिया जाएगा, ये नया भारत है...ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। पीएम मोदी गुरुवार को 70 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी को भाषण देने की कला में महारत हासिल है। इससे हम सब वाकिफ हैं। वे अपनी भाषा शैली से ना केवल भविष्य की रुपरेखा खींचते हैं, बल्कि विरोधियों को भी निशाने पर लेते हैं। पीएम मोदी के विरोधी भी उनकी भाषण कला के मुरीद हो जाते हैं। हम पीएम मोदी के कुछ ऐसे ही बयान बता रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं। चाहें लद्दाख से चीन को संदेश देने की बात हो या फिर आतंकियों को सबक सिखाने की... पीएम मोदी के बयान हमेशा देशवासियों के मन में जोश भर देते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2020 11:51 AM IST / Updated: Sep 16 2020, 05:36 PM IST

110
हर आंसू का जवाब लिया जाएगा, ये नया भारत है...ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश

प्रधानमंत्री मोदी गलवान हिंसा के बाद लद्दाख के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने जवानों से कहा था कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। पीएम ने कहा था, अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है। 

210

पीएम मोदी ने चीन की विस्तारवादी सोच को लेकर 15 अगस्त को लाल किले से स्पष्ट संदेश दिया था। 
 

310

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर अपने भाषणों में यह कह चुके हैं कि हम न किसी से आंख झुकाकर बात करने में विश्वास रखते हैं और न ही आंख दिखाकर बात करने में। हम आंख से आंख मिलाकर बात करने में विश्वास करते हैं।

410

2018 में जिलों के विकास को लेकर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में पीएम पीएम मोदी ने कहा था- एक बार भारत के लोग कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।

510

पीएम मोदी अकसर इस कविता को पढ़ते हैं। इसे प्रसून जोशी ने लिखा है। 

610

14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया था। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने खुले मंच से पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी थी।  
 

710

पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी काफी गुस्से में दुखी नजर आए थे। इस हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर के दिया था। 

810

पीएम मोदी ने 16 फरवरी 2019 को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलवामा में जान देने वाली जवानों की शहाादत का बदला लिया जाएगा। मैं हर परिवार को मैं भरोसा देता हूं, हर आंसू का जवाब लिया जाएगा। भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है।

910

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था, आप जैसा बदलाव चाहते हैं उसे देख सकते हैं जो बनना चाहते हैं बन सकते हैं

1010

पीएम मोदी ने 2018 में एक कार्यक्रम में कहा था, डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos