नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव अब तक बरकार है। इस तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बैठक कइयों बार हुई। लेकिन, इन वार्ताओं का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। हाल ही में चीन ने एक बार फिर से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सैनिकों ने उनके इरादों को पस्त कर दिया। इसके बाद से LAC पर दोनों की सेनाओं में भारी संख्या में तैनात कर दी गईं। अब सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन अगले राउंड की बातचीत जल्द हो सकती है।