नई दिल्ली। भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत (Vikrant) नौसेना (Indian Navy) में शामिल होने को तैयार है। 15 अगस्त को इसे नौसेना में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरा ऐसा देश बन जाएगा, जिसके पास एक से अधिक विमान वाहक पोत (Aircraft carrier) हैं। एयरक्राफ्ट कैरियर समुद्र में तैरने वाले हवाई अड्डे के रूप में काम करता है। विक्रांत को फाइटर प्लेन मिग-29के, हेलिकॉप्टर एमएच-60आर (रोमियो) और कामोव-31 जैसे ताकतवर हथियारों से लैस किया जाएगा। आइए जानते हैं विक्रांत पर तैनात होने वाले हथियारों के बारे में...