युद्धपोत के लिए पनडुब्बी बड़ा खतरा होती हैं। इसके चलते समय रहते दुश्मन की पनडुब्बी का पता लगाना और जरूरत पड़ने पर उसे नष्ट करना जरूरी होता है। विक्रांत को इस काम के लिए अमेरिका के एमएच-60 आर मल्टीरोल हेलिकॉप्टर से लैस किया जाएगा। इस हेलिकॉप्टर को रोमियो भी कहा जाता है। भारत ने अमेरिका से 24 एमएच-60 आर हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया है। यह हेलिकॉप्टर एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW), एंटी-सरफेस वारफेयर (ASuW), सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR), नेवल गनफायर सपोर्ट (NGFS), सर्विलांस, कम्युनिकेशन रिले, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सहित कई मिशनों के लिए इस्तेमाल हो सकता है।