नई दिल्ली. देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के बीच देश में लॉकडाउन को खत्म कर 1 जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हुई है। इस बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9 हजार 304 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 3 हजार 804 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, एक दिन में 260 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक दिन में कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। हालांकि खुशी की खबर यह है कि भारत में डेथ रेट अन्य देशों की तुलना में कम है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार 299 हो गई है।