4 दिन में ही मुसीबत बना अनलॉक-1, एक दिन में मिले सबसे अधिक 9304 केस; 13 शहरों में 70% मरीज

नई दिल्ली. देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के बीच देश में लॉकडाउन को खत्म कर 1 जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हुई है। इस बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9 हजार 304 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 3 हजार 804 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, एक दिन में 260 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक दिन में कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। हालांकि खुशी की खबर यह है कि भारत में डेथ रेट अन्य देशों की तुलना में कम है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार 299 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2020 6:41 AM IST / Updated: Jun 04 2020, 12:48 PM IST
18
4 दिन में ही मुसीबत बना अनलॉक-1, एक दिन में मिले सबसे अधिक 9304 केस; 13 शहरों में 70% मरीज

बुधवार को मिले थे 8909 केस
देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले पांच दिनों से लगातार 8 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। बुधवार को 8909 केस सामने आए थे। जबकि 217 लोगों की मौत हुई थी। अनलॉक-1 की शुरूआत के बाद से पिछले 3 दिनों 25 हजार से मरीज मिले हैं। 

28

ठीक होने वाले मरीजों की दर 48.07 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत का रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था। 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया। 18 मई को बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07 % है। 

38

भारत में सबसे कम मृत्यु दर
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पिछले दिनों कहा, समय पर संक्रमण का पता लगाने और सही इलाज करने की वजह से हम बेहतर स्थिति में हैं। देश में कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें से 73% ऐसे थे जिन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। देश में कोरोना से मौतों की दर सिर्फ 2.82% है, जबकि दुनिया में ये दर 6.13% है।

48

महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता 
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के संक्रमण ने देश की धड़कन बढ़ा दी है। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 74 हजार 860 हो गई है। जबकि अब तक 32 हजार 329 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 2587 लोगों की जान भी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 2560 लोगों की जांच रिपोर्ट  पॉजिटिव आई है। 

58

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है। तमिलनाडु में 25 हजार 872 कोरोना के मरीज है। यहां अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल केस के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली है। अब तक यहां 23 हजार 645 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 606 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9542 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार 100 हो गया है, जिसमें 1122 लोगों की मौत हो चुकी है। 

68

13 शहरों में 70 फीसदी केस 
देश के 70 फीसदी से ज्‍यादा मामले सिर्फ 13 शहरों में हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर शामिल हैं। इन्‍हीं शहरों पर अब सरकार का फोकस है।
 

78

हर दिन 1.20 लाख हो रही है टेस्टिंग
आईसीएमआर ने कहा, हमारी जो टेस्टिंग सुविधा है अब वो हर केंद्र शासित प्रदेश और राज्य में उपलब्ध है। हमारी 681 टेस्टिंग लैब्स फंक्शनल हैं जिसमें से सरकारी सेक्टर में हमारी 476 लैब्स और प्राइवेट में 205 काम कर रही हैं। मार्च में जो हमारी टेस्टिंग क्षमता 20,000-25,000 सैंपल प्रतिदिन थी। वो अब औसतन 1,20,000 प्रतिदिन हो गई है।

88

देश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। कोरोना के मामलों में भारत दुनिया का 7 वां देश हैं। जहां सबसे अधिक मरीज हैं। वहीं, अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 19 लाख से अधिक है। जबकि ब्राजील में 5 लाख 84 हजार से अधिक मरीज है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos