नई दिल्ली. पाकिस्तान और चीन से विवाद के बीच भारत ने मंगलवार को अपनी सबसे खतरनाक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह लैंड अटैक वर्जन है। इसका परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक अज्ञात द्वीप से किया गया। मिसाइल ने सफलता पूर्वक एक अन्य वीरान द्वीप पर लगाए गए टारगेट को ध्वस्त कर दिया। इस परीक्षण के जरिए मिसाइल की रेंज भी बढ़ाई गई है। आईए जानते हैं इसकी खासियतें...