नई दिल्ली. पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे में सभी की नजरें अब कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं। कई देशों में वैक्सीन पर काम आखिरी चरण में हैं। वहीं, कुछ वैक्सीन ट्रायल के तीसरे और चौथे चरण में हैं। कुछ वैक्सीन ने तो कीमत का भी ऐलान कर दिया है। फाइजर, ऑक्सफोर्ड और मॉडर्ना ने तीसरे ट्रायल की रिपोर्ट्स भी जारी कर दी। जबकि भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में अगले साल की पहली तिमाही तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी उम्मीद जताई है कि भारत में 2021 के शुरुआती दो-तीन महीने में वैक्सीन आ जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सितंबर तक भारत 20-30 करोड़ों लोगों को वैक्सीन देने की स्थिति में होगा। हालांकि, सरकार ने वैक्सीन के लिए उल्टी गिनती भी शुरु कर दी है। आईए जानते हैं कि भारत को कौन कौन सी वैक्सीन मिल सकती हैं, और उनकी क्या कीमतें हैं.....