नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों की सेनाएं विवादित जमीन से पीछे भले ही हट गई हैं, लेकिन दोनों को ही एक-दूसरे से डर है। इसलिए, सेनाएं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार बैठे हैं। दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ ए़डवांस हथियारों को सीमाई इलाके में तैनात कर दिया है। एलएसी के पास चीनी एयरफोर्स की एक्टिविटी को देखते हुए भारत ने स्वदेशी आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी तैनात कर दिया है। भारत ने साफ संदेश दिया है कि अगर चीनी लड़ाकू विमानों ने भारतीय एयरस्पेस में घुसने की कोशिश की तो उन्हें तुरंत मार गिराया जाएगा। वहीं, एक बड़ी खबर है कि संकट के इस समय में भारत अपने पुराने दोस्त इजरायल से एक एयर डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है।