लद्दाख. भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बरकरार है। सीमा पर काफी दूर में फैली पैंगोंग झील में अपनी निगहबानी बढ़ाने के लिए भारत अब वहां 12 खास नौकाएं तैनात करने जा रहा है। पैंगोंग झील क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और तैनाती को मजबूत करने के अपने प्रयासों के लिए भारतीय सेना ने 12 नौकाओं के अधिग्रहण का अनुबंध किया है। ये नौकाएं पूरी तरह से सशस्त्र होंगी। साथ ही इसका इस्तेमाल उस क्षेत्र में और उसके आसपास गश्त और तेजी से सैनिकों की तैनाती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।