स्व. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल (1986 से 1989) में केंद्रीय गृहमंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार सरदार बूटा सिंह 2 जनवरी, 2021 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। वे 2004 से 2006 तक बिहार के राज्यपाल भी रहे। 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे। बता दें कि 1967 से 84 तक बूटा सिंह पंजाब के रोपड़ से सांसद का इलेक्शन लड़ते रहे। लेकिन 84 के दंगे में पंजाब ऐसे झुलसा कि इलेक्शन संभव नहीं हुए। ऐसे में बूटा सिंह को राजीव गांधी ने राजस्थान के जालौर में शिफ्ट कर दिया। बूटा सिंह यहां से जीतकर राजीव कैबिनेट में दो साल कृषि मंत्री रहे। इसके बाद उन्हें गृहमंत्री बनाया गया। हालांकि 2004 के इलेक्शन में वे इलेक्शन हार गए थे। पढ़िए बूटा सिंह की कहानी...