किसी ने चटकाए 11 विकेट, तो किसी ने मुश्किल वक्त में थामा एक छोर; जानिए भारत की जीत के 3 हीरो

Published : Feb 25, 2021, 09:21 PM IST

अहमदाबाद. भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। पहली पारी में 112 रन बनाने वाली इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 81 रन बना सकी। इसे भारत ने बिना विकेट गिराए हासिल कर लिया। हालांकि, भारत पहली पारी में सिर्फ 145 रन बना सकी। आईए जानते हैं कि भारत की जीत में अहम भूमिका किस-किस ने निभाई....

PREV
13
किसी ने चटकाए 11 विकेट, तो किसी ने मुश्किल वक्त में थामा एक छोर; जानिए भारत की जीत के 3 हीरो

अक्षर पटेल : अहमदाबाद में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में भारत की जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। अक्षर ने मैच में 11 विकेट लिए। 
 

23

आर अश्विन : आर अश्विन ने मैच में शानदारी गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 7 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट में 400 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनामा 77 मैच में पूरा किया। वे ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम सिर्फ 72 मैच में 400 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है। 

33

रोहित शर्मा: मैच में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जहां पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर खड़े रहना तक मुश्किल था, ऐसे हालात में उन्होंने 66 रन की पारी खेली। इसी की मदद से भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 33 रन की बढ़त पाई। 
 

Recommended Stories