नई दिल्ली. इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने गुरुवार को रॉयल एयर फोर्स ओमान (RAFO) के साथ अपने द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास किया। 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के दल में सी -17 ग्लोबमास्टर विमान के साथ मिग 29 यूपीजी (अपग्रेड) लड़ाकू विमान शामिल हैं। ओमान की रॉयल एयर फोर्स अभ्यास में यूरोफाइटर टाइफून, एफ -16 और हॉक 200 लड़ाकू विमान दिखेंगे। भारतीय वायु सेना के एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, "यह अभ्यास दो वायु सेनाओं के बीच ऑपरेशन के दौरान संचालन क्षमता को बढ़ाएगा। इसके अलावा एक-दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि पहली बार, मिग -29 लड़ाकू विमान भारत के बाहर एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेंगे। आखिरी बार द्विपक्षीय अभ्यास 2017 में जामनगर में आयोजित किया गया था।