जब पानी को चीरते हुए निकला टी-90 भीष्म टैंक, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने ऐसे दिखाई अपनी ताकत

भारतीय सेना युद्ध के मैदान में जीत हासिल करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करती है, उसकी एक छोटी सी झलक इन तस्वीरों में दिख रही है। नॉर्दर्न कमांड द्वारा ट्वीट वीडियो और तस्वीरें पूर्वी लद्दाख की हैं, जहां पर भारतीय सेना ने युद्ध-तकनीक के लिए अभ्यास किया। इस अभ्यास में बड़े पैमाने पर सैन्य ड्रिल, पैदल सेना, तोपखाने, बख्तरबंद रेजिमेंट और पैराट्रूपर्स  ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान सेना ने आधुनिक टी-90 भीष्म टैंक की सवारी कर इसकी मारक क्षमता का जायजा लिया। यह टैंक रात के समय भी सटीक गोलाबारी करने की क्षमता रखता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2019 1:55 PM IST / Updated: Sep 18 2019, 07:35 PM IST
14
जब पानी को चीरते हुए निकला टी-90 भीष्म टैंक, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने ऐसे दिखाई अपनी ताकत
भीष्म टैंक मिसाइल भी छोड़ने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 100 मीटर से 4 किलोमीटर तक है।
24
यह टैंक सटीक तरीके से हवाई हमले करता है।
34
टैंक पर खास तरह के विस्फोटक प्लेट लगे हैं, जिससे कोई बम या मिसाइल टकराने पर उसकी ताकत खत्म हो जाती है। इससे अंदर बैठे जवान सुरक्षित रहते है।
44
टी-90 भीष्म टैंक का जलवा चीन, रूस सहित दुनिया के तमाम देशों ने इंटरनेशनल आर्मी गेम्स 2017 में देखा था। इस टैंक में 125 मिमी स्मूथबोर गन लगी है, जो इसे ताकतवर बनाती है। भीष्म टैंक मिसाइल भी छोड़ने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 100 मीटर से 4 किलोमीटर तक है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos