नई दिल्ली. ये तस्वीरें भारतीय सेना की सूर्य कमान (Indian Army Surya Command) की हैं, जो अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मुस्तैदी से सीमा की सुरक्षा करती है। केंद्रीय सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी(Central Army Commander Lt Gen Y Dimri ) ने इस क्षेत्र में जाकर एकीकृत परिचालन(integrated operational) की तैयारियों और सैनिकों के प्रशिक्षण की समीक्षा की। यहां प्रतिकूल मौसम के बीच चुनौतीपूर्ण इलाके में सैनिकों को ट्रेनिंग दी गई है। बता दें कि बॉर्डर पर चीन से बढ़ते विवाद के बाद भारतीय सेना हर परिस्थिति का सामना करने मुस्तैद है।