नई दिल्ली. फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल इसी महीने भारत आ सकता है। वायुसेना के मुताबिक, 5 राफेल विमानों का पहला बैच 29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स बेस पर वायुसेना में शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि राफेल की तैनाती लद्दाख सेक्टर में की जा सकती है। इस विमान से वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। भारतीय राफेल के मुकाबले चीन में चेंगदू J-20 (Chengdu J-20) और पाकिस्तान में JF-17 लड़ाकू विमान है। आईए जानते हैं कौन ज्यादा पावरफुल विमान है।