नई दिल्ली. आज(27 अक्टूबर) भारत 'पैदल सेना' यानी इन्फ्रैंट्री डे(Infantry Day) मना रहा है। यह दिन कश्मीर के इतिहास में खास महत्व रखता है। 26 अक्टूबर, 1947 को महाराजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन पाकिस्तान कश्मीर छोड़ने को तैयार नहीं था। तब अगले दिन यानी 27 अक्टूबर,1947 को भारतीय सेना ने कश्मीर में मिशन शुरू किया था और कबायलियों को खदेड़ दिया था। तब से हर साल 27 अक्टूबर को इन्फ्रैंट्री डे(Infantry Day) मनाया जाता है।