श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 23 से 25 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। लेकिन आखिरी दिन वे घाटी के सौंदर्य, लोगों की आत्मीयता और भारतीय जवानों के अदम्य साहसी किस्सों से इतने प्रभावित हुए कि रात वहीं रुक गए। अमित शाह ने सोमवार की रात पुलवामा के लेथपुरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के कैम्प में गुजारी। जवानों के साथ ही भोजन किया। बता दें कि ये वो ही जगह है, जहां 2019 में आतंकवादियों के ब्लास्ट में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। अमित शाह ने रात को 'हाउसबोट फेस्टिवल' का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो(musical fountain and laser show) देखकर शाह इतने मुग्ध हुए कि उन्होंने इसके कुछ फोटोज twitter पर शेयर करके लिखा-'श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो देखना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव था।' आइए देखते हैं रोशनी में जगमगाती डल झील की कुछ तस्वीरें और जानते हैं शाह के दौरे के बारे में...