ये कश्मीर है: डल झील का सौंदर्य देख मुग्ध हुए शाह; शेयर की कुछ शानदार Pics, रात CRPF कैम्प में बिताई

श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 23 से 25 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। लेकिन आखिरी दिन वे घाटी के सौंदर्य, लोगों की आत्मीयता और भारतीय जवानों के अदम्य साहसी किस्सों से इतने प्रभावित हुए कि रात वहीं रुक गए। अमित शाह ने सोमवार की रात पुलवामा के लेथपुरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के कैम्प में गुजारी। जवानों के साथ ही भोजन किया। बता दें कि ये वो ही जगह है, जहां 2019 में आतंकवादियों के ब्लास्ट में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। अमित शाह ने रात को 'हाउसबोट फेस्टिवल' का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो(musical fountain and laser show) देखकर शाह इतने मुग्ध हुए कि उन्होंने इसके कुछ फोटोज twitter पर शेयर करके लिखा-'श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो देखना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव था।' आइए देखते हैं रोशनी में जगमगाती डल झील की कुछ तस्वीरें और जानते हैं शाह के दौरे के बारे में...

Amitabh Budholiya | Published : Oct 26, 2021 2:48 AM IST / Updated: Oct 26 2021, 09:09 AM IST
17
ये कश्मीर है: डल झील का सौंदर्य देख मुग्ध हुए शाह; शेयर की कुछ शानदार Pics, रात CRPF कैम्प में बिताई

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बीच शिकारा फेस्टिवल शुरू हो गया है। यह फेस्टिवल 29 अक्टूबर तक चलेगा। इसी फेस्टिवल के तहत सोमवार को डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो(musical fountain and laser show) का आयोजन किया गया था।

27

फेस्टिवल के मौके पर कश्मीर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों में प्रदेश की धहोहर को दर्शाया। गृहमंत्री अमित शाह आयोजन के दौरान मंत्रमुग्ध बैठे रहे। उन्होंने इस फेस्टिवल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने twitter हैंडल पर शेयर कीं।

37

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पर्यटन को फिर से गुलजार करने की कोशिशें हो रही हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रदेश में नए 75 टूरिस्ट स्पॉट को इसी फेस्टिवल के तहत दुनियाभर के सामने लाने की कोशिश हो रही है। अमित शाह डल की खूबसूरती देखकर काफी प्रभावित हुए।

यह भी पढ़ें-J&K के दौरे के आखिरी दिन बोले अमित शाह: 'हम पाकिस्तान से नहीं; घाटी के लोगों से बात करेंगे,जय मां खीर भवानी'
 

47

बता दें कि इस महोत्सव का अगला चरण 3 महीने तक जारी रहेगा। इसके तहत नवंबर में विश्व विरासत सप्ताह, केसर महोत्सव, दिसंबर में क्रिसमस और जनवरी 2022 में विंटर कार्निवाल को सेलिब्रेट किया जाएगा। अमित शाह ने डल झील पर हुए फेस्टिवल की तारीफ की और घाटी को फिर से पर्यटकों से गुलजार कराने का वादा किया।

यह भी पढ़ें-बुलेटप्रुफ हटाकर बोले अमित शाह-मैं पाकिस्तान से नहीं, आपसे बात करने आया हूं
 

57

अमित शाह ने अपने विजिट के दौरान कहा-जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब भारत कहां होगा, ये वर्ष इसके लक्ष्य तय करने का वर्ष है। मार्च 2020 से मार्च 2021 तक जम्मू-कश्मीर में 1.31 लाख पर्यटक आए, जो आजादी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। हम चाहते हैं कि कश्मीर का युवा पत्थर नहीं पुस्तक उठाए, हथियार नहीं कलपुर्जे जोड़ने के साधन उठाए और अपने जीवन को सवारें।

यह भी पढ़ें-PHOTOS: मौसम बड़ा बेईमान है: कश्मीर और उत्तराखंड में बिछी बर्फ की चादर, फिर भी नहीं रुकी 4 धाम यात्रा

67

अमित शाह पुलवामा में CRPF के कैम्प में बोले कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैं अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ समय बिताना चाहता था, उनसे मिलकर उनके अनुभव और कठिनाइयों को जानना और जज़्बे को देखना चाहता था। इसलिए पुलवामा के लेथपोरा CRPF कैम्प में अपने बहादुर जवानों के साथ भोजन किया व आज का रात्रि विश्राम भी कैम्प में जवानों के साथ करूंगा। देश हित में धारा 370 हटने के बाद घाटी में हिंसा की अटकलें लगाई जाती थी, लेकिन CRPF की मुस्तैदी के कारण कहीं पर किसी को एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी ये हम सभी के लिए बहुत गर्व का विषय है। आपकी मुस्तैदी के कारण ही बिना रक्तपात के आज जम्मू-कश्मीर में विकास के नए युग की शुरुआत हुई है।

77

अमित शाह ने मंगलवार को पुलवामा के शहीद स्मारक पर वीर बलिदानियों की स्मृति में पौधारोपण किया। अमित शाह ने tweet किया-पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के बहादुर जवानों को आज पुलवामा शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की रक्षा हेतु आपका समर्पण व सर्वोच्च बलिदान आतंकवाद के समूल नाश के हमारे संकल्प को और दृढ़ करता है। वीर बलिदानियों को कोटि-कोटि वंदन।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos