कोरोना वैक्सीनेशन के भारत ने 21 अक्टूबर को 100 करोड़ डोज पूरा करके दुनिया को एक मैसेज दिया है कि इच्छाशक्ति हो या बीमारियों से लड़ने का साहस तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस उपलब्धि पर मोदी ने tweet करके लोगों को बधाई दी थी। मोदी ने लिखा था-'भारत ने लिखा इतिहास: हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय के गवाह हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।'
फोटो-दिल्ली के RML अस्पताल में एक बड़ा आयोजन रखा गया। इसमें PM मोदी भी शामिल हुए थे।