श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकवाद के खिलाफ सरकार पूरे एक्शन में आ गई है। कहा जा रहा है कि अब सुरक्षाबल आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की तैयारी है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों को घरों में रहने के लिए अलर्ट किया गया है। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General Naravane) दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने फॉरवर्ड पोस्ट (Naravane visits Forward Post) का दौरा कर सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही सीमा पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियानों की जानकारी भी ली थी। अपने दौरे से दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने आतंकवादी ठिकानों पर एक्शन के संकेत दिए हैं।