केरल में भारी बारिश से मची तबाही की 10 Shocking तस्वीरें; मकान तक बहा ले गई बाढ़, हर तरफ डरावना मंजर

तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram). दक्षिण भारत; खासकर केरल में भारी बारिश(heavy rains) ने एक बार फिर तबाही का मंजर पैदा कर दिया है। यहां 2018 और 19 में भी ऐसी ही बाढ़ आई थी। इस बार बाढ़ और लैंडस्लाइड्स के चलते 26 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई अभी भी लापता हैं। 11 जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। तीनों सेनाएं रेस्क्यू में लगी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर को फिर यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए देखते हैं भारी बारिश से मची तबाई की तस्वीरें...

Amitabh Budholiya | Published : Oct 18, 2021 3:04 AM IST
110
केरल में भारी बारिश से मची तबाही की 10 Shocking तस्वीरें; मकान तक बहा ले गई बाढ़, हर तरफ डरावना मंजर

केरल में भारी बारिश के कारण भारी तबाही मची है। लगातार बारिश के चलते कई पुल टूट गए। लैंडस्लाइड्स के चलते भी कई घर तहस-नहस हो गए। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।

210

केरल में इस समय भारी बारिश से तबाही का जो मंजर दिखाई दे रहा है, वैसा 2018 और 2019 में भी देखने को मिला था। तब भी केरल में आई बाढ़ के बाद भारी नुकसान हुआ था।

(फोटो क्रेडिट-.mathrubhumi.com)

310

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने facebook पर एक पोस्ट के जरिये बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोल दिए गए हैं। संबंधित प्राधिकारियों(authorities) को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शिविरों में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

410

भारतीय मौसम विभाग ने केरल में 20 अक्टूबर को फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां अकेले 13 शव कोट्टायम और 9 इडुक्की जिले से मिले। यहां 15 अक्टूबर से बारिश का दौर चल रहा है।

510

आमतौर पर अक्टूबर में बारिश नहीं होती है, लेकिन पिछले कई सालों से मौसम का पैटर्न बदल रहा है। इसका असर उत्तर से दक्षिण तक कई हिस्सों में देखा जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने चेतावनी दी है कि 18 से 19 अक्टूबर तक उत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। 
 

610

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण अरब सागर पर एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाएं फिर से मजबूत स्थिति में हैं। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में अफगानिस्तान की तरफ से एक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) बना हुआ है। इससे के चलते केरल सहित कई राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है।

710

केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 105 राहत कैंप बनाए गए हैं। कोट्टायम में रेस्क्यू के लिए नौसेना के हेलीकॉप्‍टर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे हैं। वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्‍टरों को शंगुमुगम के वायुसेना स्‍टेशन पर तैयार रखा गया है।

810

भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड सहित 11 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
 

910

केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू टीम लगातार अपने काम में जुटी है। बाढ़ में कइयों के घर तबाह हो गए। अपने बह गए।

1010

तीनों सेनाएं रेस्क्यू में लगाई गई हैं। लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos