आयोजन में आमंत्रित मेहमानों के बैठने के लिए बड़े पंडाल लगवाया गया है। जिसके लिए दिन-रात काम जारी है। बारिश के चलते विशेष पंडाल की व्यवस्था की गई है। बैठने के लिए स्पेशल कुर्सियां, सोफे लगाए गए हैं। करीब 400 स्क्वायर फीट के क्षेत्र को भूमि पूजन के लिए रखा गया है। भगवा रंग के पर्दों से पूरा क्षेत्र कवर किया है पंडाल को 9 खंबों पर तैयार किया है।