विराट का एक अमर वाक्य रहा-जलमेव यस्य, बलमेव तस्य। विराट करीब 24 हजार टन वजनी है। यह 743 फीट लंबा और 160 फीट चौड़ा है। इसने अपनी सर्विस के दौरान करीब 2252 दिन और करीब 10,94,215 किलोमीटर का सफर समुद्र में तय किया। यह इतनी दूरी है कि 27 बार पूरी दुनिया के चक्कर लगाए जा सकते हैं।