डॉव हिल कर्सियांग
कहां - दार्जिलिंग
डॉव हिल कुर्सियांग को प्रेत बाधित हिल स्टेशन भी कहते हैं। वैसे तो यह अपनी नेचरल ब्यूटी के लिए फेमस है, लेकिन कई लोगों को इस जंगल में भुतहा अनुभव भी हुए हैं। यहां के जंगल में लकड़ी काटने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां पर सिर कटे आदमी को घूमते देखा है। यहां जाने वाली सड़क पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरती है, इस वजह से इसे मौत की सड़क भी कहते हैं। इतना ही नहीं, डॉव हिल्स के जंगलों के बीच 100 साल पुराना विक्टोरिया बॉयज स्कूल भी भुतहा माना जाता है। लोगों का कहना है कि इस स्कूल से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती हैं।