अंतिम सांस लेने से ठीक पहले इरफान खान ने कहा, अम्मा मुझे लेने आई हैं

मुंबई. मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए गए। उन्हें अस्पताल से सीधा कब्रिस्तान ले जाया गया। परिवार वाले शव को घर नहीं ले गए। उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार के कुछ लोग और फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया, विशाल भारद्वाज समेत कुछ खास दोस्त ही पहुंचे। बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान में करीब 20 लोग ही मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम सांस लेने से पहले इरफान खान ने कहा कि अम्मा मुझे लेने आई हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 10:48 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 07:07 PM IST
124
अंतिम सांस लेने से ठीक पहले इरफान खान ने कहा, अम्मा मुझे लेने आई हैं


इरफान खान को सांस लेने में दिक्कत थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मंगलवार को भर्ती कराया गया था। यहां वे आईसीयू में थे। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। इससे पहले 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उन्हें अलविदा कहा।
 

224

बॉलिवुड और फैशन फोटोग्राफर Viral Bhayani ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इरफान की एक तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने बताया कि अंतिम सांस से पहले ऐक्‍टर के आखिरी शब्‍द क्‍या थे।

324

पोस्‍ट के मुताबिक, इरफान के आखिरी शब्‍द थे, 'अम्‍मा मुझे लेने आई हैं।' इस पोस्‍ट पर तमाम लोगों के रिऐक्‍शन्‍स आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि वे हमेशा इरफान को याद रखेंगे।

424

कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर खड़ी इरफान की पत्नी सुतापा

524

अस्पताल के बाहर इरफान खान का बेटा।

624

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल  के बाहर सिंगर मीका सिंह

724

इससे पहले 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था। वे 95 साल की थीं। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उन्हें अलविदा कहा था।

824

इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत मंगलवार को अचानक ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

924

2018 में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह लंदन अपने इलाज के लिए रवाना हुए थे। सालभर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे और वहां उनका इलाज चलता रहा।

1024

इरफान अपने इलाज की वजह से काफी दिनों तक फिल्मों से दूर रहे। हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की। फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और करीना कपूर लीड रोल में थे।

1124

पीले सूट में अस्पताल के बाहर खड़ी इरफान खान की पत्नी।

1224

इरफान खान के पार्थिव शरीर को ले जाते हुए।

1324

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

1424

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।

1524

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, इरफान खान की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वे हमारे समय के असाधारण अभिनेताओं में एक थे। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

1624

इरफान अली खान ने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हासिल फिल्म के लिये उन्हे साल 2004 का फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। 

1724

वह बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। 

1824

2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए गए। 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया। 

1924

इरफान खान की 95 साल की  मां सईदा बेगम की चार दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।

2024

कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग की थी।

2124
2224
2324
2424
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos