नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 2.18 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में अब तक कोरोना से 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। आम तौर पर भारत में इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। लोग अपने अपने परिवारों के साथ छुट्टियां बिताने पर्यटक स्थलों की ओर निकल जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते छुट्टियां घर पर ही बीत रहीं हैं। भारत में जो पर्यटक स्थल भीड़ से गुलजार रहते थे, वे आज सुनसान पड़े हैं। मानो लोगों के आने का इंतजार कर रहे हों। आईए देखते हैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक इन दिनों कैसे वीरान हैं पर्यटक स्थल....