क्या गोमूत्र पीने से ठीक हो जाएगा कोरोना वायरस?

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। जहां एक ओर इससे अभी तक 5,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना को लेकर तमाम प्रकार की अफवाह और गलत जानकारी भी फैलाई जा रही हैं। इसी तरह से दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने शनिवार को गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया। इसमें करीब 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए। यहां मौजूद लोगों ने गोमूत्र का सेवन भी किया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 11:31 AM IST

115
क्या गोमूत्र पीने से ठीक हो जाएगा कोरोना वायरस?
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि ने कार्यक्रम में गोमूत्र पीने के बाद कहा कि कोरोना वायरस (ईश्वर का) एक अवतार है जो मांस खाने वालों को दंडित करने के लिए अवतरित हुआ है। उन्होंने कहा, यह गोमूत्र के सेवन के बाद खत्म हो जाएगा।
215
क्या गोमूत्र पीने से सच में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस: गल्फ न्यूज ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया, गाय के मूत्र में ऐसे कोई भी कारक नहीं हैं, जो इस बीमारी को ठीक कर सकें। यहां तक की अभी तक ऐसा कोई सबूत भी नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा।
315
महासभा ने यहां अपने परिसर में इस पार्टी का आयोजन किया था। इसमें शामिल करीब 200 लोगों ने गोमूत्र का सेवन किया। हिंदु महासभा देश के अन्य भागों में भी इस तरह की पार्टी का आयोजन करेगी।
415
यहां इस पार्टी में शामिल एक शख्स ओम प्रकाश ने कहा हम 21 सालों से गोमूत्र का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से नहाते भी हैं। उन्हें अभी तक कोई बीमारी नहीं हुई। नाहि उन्होंने कभी कोई अंग्रेजी दवाई ली।
515
चक्रपाणि ने मांस खाने वालों की ओर से इस वायरस से माफी मांगते हुए संकल्प लिया कि भारतीय फिर कभी मांस नहीं खाएंगे।
615
उन्होंने दावा किया, ''लोगों द्वारा पशुओं का वध करने और उन्हें खाने के चलते कोराना वायरस आया है। जब आप किसी पशु का वध करते हैं तब यह एक तरह की ऊर्जा पैदा करता है जो उस स्थान पर तबाही का कारण बनती है। यही कारण है कि यह (वायरस) पूरी दुनिया में फैल रहा है।''
715
केंद्र सरकार द्वारा लोगों को इस बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह देने के बावजूद उनकी यह टिप्पणी आई है। दरअसल, ये अफवाहें फैलाईं जा रही हैं कि कोरोना वायरस अंडे, चिकेन, मांस और समुद्री भोजन खाने के जरिए फैल रहा है।
815
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छह मार्च को कहा था कि पशु स्वास्थ्य के लिए विश्व संगठन और भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने कहा है कि पशुओं से मानव में कोरोना वायरस के संक्रमण को साबित करने का कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है।
915
उन्होंने कहा था, ''मैं लोगों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।''
1015
जब दुनिया भर के डॉक्टर कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के लिए अभी कोई इलाज नहीं है, ऐसे में चक्रपाणि ने दावा किया कि गोमूत्र 'कोविड-19' के लिए एकमात्र इलाज है और उन्होंने दुनिया भर के नेताओं से इसे पीने तथा इस संक्रामक रोग के खिलाफ लड़ाई में एक उदाहरण पेश करने का अनुरोध किया।
1115
उन्होंने दावा किया, ''हमारे सभी नेता और अधिकारी गोमूत्र पीते हैं। लेकिन वे बीमार पड़ने पर ही बंद कमरे में ही ऐसा करते हैं । लेकिन यह इस तरह काम नहीं करता।''
1215
चक्रपाणि ने कहा कि बीमारियों को दूर रखने के लिए गोमूत्र रोजाना पीना चाहिए। उन्होंने कहा, ''गोमूत्र जीवनदायिनी है। हर किसी को इसे पीना चाहिए।''
1315
चक्रपाणि ने कहा कि वैश्विक नेताओं को भारत से गोमूत्र मंगाना चाहिए क्योंकि यह करिश्माई औषधि देने वाली गाय सिर्फ भारतीय नस्ल की है।
1415
महासभा प्रमुख ने कहा, ''मैं विश्व के सभी राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से रोजाना आधार पर गोमूत्र पीने का अनुरोध करता हूं। आपके पास ऐसे वैज्ञानिक हैं जो उपचार के बारे में नहीं जानते, हमारे पास ईश्वर का दिया उपचार है।''
1515
वहीं, कार्यक्रम में शामिल राजेश शर्मा ने कहा, ''आज आप सिर्फ एक गिलास (गोमूत्र) पीजिए और कल सुबह फर्क जान जाएंगे। मैं आपको यह लिख कर दे सकता हूं।''
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos