Target Killing: मां बोली थी-बेटा नौकरी छोड़कर आ जा, हम भूखे नहीं मर रहे हैं, अब हमेशा रुलाएगी ये तस्वीर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग( targeted killings) ने फिर से 1990 जैसे डरावने हालात पैदा कर दिए हैं। धारा 370(Article 370) हटने से बौखलाए आतंकवादी समूह ऐसे गैर कश्मीरियों या कश्मीर पंडितों को निशाना बना रहे हैं, जिनकी मौत का असर पूरे भारत में दिखाई दे। 2 जून को कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित देहाती बैंक मैनेजर विजय कुमार की एक आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। 3 जून को यहीं उनक अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। यह भीड़ कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने का मकसद भी थी। विजय कुमार की हत्या की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली है। विजय कुमार की मां ने रो-रोकर मीडिया को बताया कि उन्होंने बेटे से नौकरी छोड़कर घर लौट आने को कहा था। विजय से कहा था कि वो वापस आ जाए, यहां कोई भूखे नहीं मर रहा है।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 3, 2022 4:20 AM IST / Updated: Jun 03 2022, 09:52 AM IST
15
Target Killing: मां बोली थी-बेटा नौकरी छोड़कर आ जा, हम भूखे नहीं मर रहे हैं, अब हमेशा रुलाएगी ये तस्वीर

विजय की 4 महीने पहले ही मैरिज हुई थी। कुछ समय पहले उसकी पोस्टिंग कुलगाम में हुई थी। मां ने घटना के 2 दिन पहले ही उससे बात की थी। विजय जल्द  15 दिन की लीव पर घर आने वाला था। उसकी पत्नी भी एक महीने कश्मीर में साथ रहकर लौटी थी।
 

25

विजय कुमार के पिता ओम प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि वो ईडीबी में मार्च 2019 में भर्ती हुआ था। फरवरी में मैरिज हुई थी। पिता ने कहा कि शायद नीयती को यह मंजूर था।

35

विजय कुमार ने हफ्तेभर पहले ही कुलगाम ब्रांच में ड्यूटी ज्वाइन की थी। इससे पहले वे केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग ब्रांच में थे। टार्गेट किलिंग की घटनाओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

45

घटना का एक CCTV सामने आया था। इसमें कुलगाम जिले में इलाकाही देहाती बैंक की अरेह शाखा में घुसने के बाद 2 जून को एक आतंकवादी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार पर गोली चलाई थी। कुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था।

यह भी पढे़ं-जम्मू-कश्मीर से हिंदुओं को भगाने टार्गेट किलिंग के बीच खीर भवानी मेले को लेकर सामने आई ये चौंकाने वाली बात

55

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी( Asaduddin Owaisi) ने जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा सरकार ने अभी भी इससे कोई सबक नहीं सीखा है। इतिहास और वही गलतियां दोहरा रहे हैं। जो गलती हमने वर्ष 1989 में की थी, वही गलती नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है। 1989 में ए राजनीतिक आउटलेट बंद कर दिया गया था और घाटी (कश्मीर) के राजनेताओं को बोलने की अनुमति नहीं थी। वे वही गलतियां कर रहे हैं। 1987 के चुनावों में धांधली हुई थी और इसके परिणाम 1989 में देखे गए थे।"

यह भी पढे़ं-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर की मैनेजर की हत्या, राजस्थान के रहने वाले थे विजय कुमार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos