अमेरिका ने जम्मू कश्मीर को लेकर कही ऐसी बात, पाकिस्तान को लगा झटका, कहा- इससे निराशा हुई

Published : Feb 12, 2021, 01:43 PM IST

नई दिल्ली. अमेरिका ने जम्मू कश्मीर को लेकर हाल ही में एक बयान दिया। इससे सुनकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की ओर कहा गया कि अमेरिका के इस बयान से हमें निराशा हुई है। आईए जानते हैं कि आखिर अमेरिका ने जम्मू कश्मीर को लेकर क्या कहा?

PREV
15
अमेरिका ने जम्मू कश्मीर को लेकर कही ऐसी बात, पाकिस्तान को लगा झटका, कहा- इससे निराशा हुई

दरअसल, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था कि हम भारत के जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने का स्वागत करते हैं। ये स्थानीय लोगों के लिए अहम कदम हैा। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में राजनीतिक और आर्थिक प्रगति से हालात और सामान्य होंगे। 

25

अमेरिका विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मीडिया ब्रीफिंग में सवाल किए जाने पर कहा कि कश्मीर को लेकर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। 

35

वहीं, अमेरिका द्वारा जम्मू कश्मीर को विवादित क्षेत्र ना बताने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ऐतराज जताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद चौधरी ने कहा, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कश्मीर का जिस तरह जिक्र हुआ है। इससे पाकिस्तान को निराशा हुई है। कश्मीर को विवादित क्षेत्र ना बताना संयुक्त राष्ट्र परिषद के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ है। 

45

उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय महमूद कुरैशी भी गुरुवार को बाइडेन प्रशासन के सामने इस मुद्दे पर गिड़गिड़ाते नजर आए। उन्होंने कहा, कश्मीर की जमीनी हकीकत को बाइडेन सरकार नजर अंदाज ना करे। साथ ही उन्होंने कहा, देर होने से पहले इस मुद्दे का समाधान होना चाहिए। 

55

कुरैशी ने कहा, बाइडेन सरकार शुरू से ही मानवाधिकारों की बात करता आया है। ऐसे में कश्मीर समस्या को नजरअंदाज ना करके हमें बैठकर रास्ता निकालना होगा। उन्होंने चेतावनी दी, कि अगर हालात और खराब हुए तो कोई बड़ी घटना भी घट सकती है। 

Recommended Stories