म्यूजियम में डाकुओं पर बनीं फिल्मों की स्क्रिप्ट, टेप रिकार्डर, फिरौती की चिट्ठियां, रस्सियां, जंजीरें, हथियार आदि रखे जाएंगे। म्यूजियम में पिछले 5 दशकों में डाकुओं के 2,000 डिजीटल पुलिस रिकॉर्ड और उनसे जुड़ी सभी चीजें रखी जाएंगी। इसमें 28 पुलिसकर्मियों के चित्र भी शामिल हैं, जो डाकुओं के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए। म्यूजियम के लिए 26 पुलिस थानों से दान जुटाया गया है। आइए जानते हैं चंबल के 8 कुख्यात डकैतों के बारे में...