कारगिल विजय दिवस 2020: वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों की वीरता को किया सलाम

नई दिल्ली. करगिल विजय दिवस के आज 21 साल पूरे हो गए। इस मौके पर वीर जवानों को याद करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वॉर मेमोरियल पहुंचे। राजनाथ सिंह के साथ वहां तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री ने जवानों को प्रेरणास्रोत भी बताया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 4:08 AM IST

14
कारगिल विजय दिवस 2020: वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों की वीरता को किया सलाम

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था, 'करगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगाांठ पर मैं कठिनतम परिस्थितियों में देश के लिए लड़ने वाले वीर जवानों को सलाम करता हूं।'

24

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा था, 'करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़कर वहां फिर से तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।'

34

बता दें कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की घोषणा करते हुए 3 महीने लंबे युद्ध की समाप्ति की घोषणा की थी।

44

शहीदों को श्रद्धांजलि देते राजनाथ सिंह।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos