नकल रोकने के लिए कॉलेज का अजब प्रयोग, छात्रों को पहना दिए गत्ते के डिब्बे

बेंगलुरु. कर्नाटक के एक निजी कॉलेज में प्रशासन ने नकल रोकने का अजब तरीका निकाला। यहां परीक्षा के दौरान छात्रों को गत्ते के डिब्बे पहना दिए गए। लेकिन जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कॉलेज की आलोचना शुरू हो गई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 7:30 AM IST
13
नकल रोकने के लिए कॉलेज का अजब प्रयोग, छात्रों को पहना दिए गत्ते के डिब्बे
यह घटना हावेरी स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की है। यह मामला सामने तब आया जब कॉलेज मैनेजमेंट के ही सदस्य सतीश हेरुर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में ये तस्वीरें शेयर कीं। मामला बुधवार का है। सतीश ने बुधवार को ही पोस्ट की।
23
सतीश ने लिखा, कॉलेज में मिड टर्म एग्जाम। यह भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज है। आरोप है कि पिछली परीक्षा में छात्रों ने काफी नकल की थी। काफी मनाही के बाद भी छात्र नहीं माने। अब परेशान होकर इसे रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने ये तरीका निकाला।
33
सरकार ने कॉलेज को नोटिस जारी किया: फोटो वायरल होने के तुरंत बाद सरकार एक्शन में आ गई। राज्य सरकार ने कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। लिखित में जवाब मांगा गया है। साथ ही कहा गया है कि इस तरह की घटना दोबारा हुई तो कॉलेज का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos