बेंगलुरु. कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने यहां के 18 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्यभर में 75 स्थानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई जारी है। बता दें कि कर्नाटक में ACB लगातार ऐसी छापामार कार्रवाई करता आ रहा है। यह छापामार कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हुई। इसमें ACB के लगभग 100 अधिकारी और 300 कर्मचारी शामिल हैं। जिन लोगों के यहां कार्रवाई हुई वे हैं-गजेंद्र कुमार-अपर निदेशक परिवहन विभाग, राकेश कुमार-बीडीए टाउन प्लानिंग, रमेश कनकट्टे-आरएफओ यादगिरी, बसवराज, शेखर रेड्डी इंजीनियर गोकक, बसवकुमार, गोपीनाथ-मालागी, निर्मिती केंद्र विजयपुरा, केबी शिवकुमार-अतिरिक्त निदेशक, वाणिज्य एवं उद्योग, शिवानंद पी. शरणप्पा-आरएफओ बादामी, मंजूनाथ-सहायक आयुक्त, रामानगरा,श्रीनिवास-महाप्रबंधक समाज कल्याण विभाग, महेश्वरप्पा-जिला पर्यावरण अधिकारी, दावणगेरे, कृष्णन-एई, एपीएमसी हावेरी, चालुवराज-आबकारी, गुंडलुपेटे, गिरीश-सहायक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग, बालकृष्ण-एचएन विजयनगर पुलिस स्टेशन मैसूर, गवी रंगप्पा-एई, लोक निर्माण विभाग, अशोक रेड्डी पाटिल-एईई कृष्णा जल विभाग निगम रायचूर, दया सुंदर राजू-एई केपीटीसीएल दक्षिण कन्नड़ आदि। इससे पहले नवंबर, 2021 में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ACB ने कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां छापा मारा था। तब एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर से पाइपों में ठूंसकर रखे गए नोट बरामद हुए थे।