नई दिल्ली. कश्मीर के हालातों का जायजा लेने के लिए 15 देशों के राजनायिक प्रदेश के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन ये राजनायिक जगति प्रवासी टाउनशिप पहुंचे। यहां दो कश्मिरी पंडित हाथ में पोस्टर लेकर खड़े थे, जिस पर लिखा था "फ्री कश्मीर फ्रॉम इस्लामिक टेररिज्म।" इर राजनायिकों को भारत सरकार ने जमीनी हालत का जायजा लेने के लिए भेजा है। इससे पहले JNU में हुई हिंसा के विरोध में मुंबई में प्रदर्शन हो रहा था। इस दौरान एक लड़की हाथ में फ्री कश्मीर का पोस्टर थामे नजर आई थी।
15 देशों के राजनायिक जब जगति माइग्रैंट टाउनशिप की तरफ जा रहे थे, उसी समय दो कश्मीरी पंडितों ने राजनायिकों को ये पोस्टर दिखाए।
25
अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। जिसके बाद प्रदेश में लंबे समय तक धारा 144 लगी थी।
35
विवाद बढ़ने के बाद लड़की ने खुद वीडियो जारी कर सफाई दी। उसने अपना नाम महक है। वह मुंबई में रहती है और लेखक है। उसने कहा कि मेरे पोस्टर का गलत मतलब निकाला जा रहा है।..
45
यह दूसरा मौका है जब विदेशी राजनायिकों का समूह कश्मीर का दौरा कर रहा है। इससे पहले 2019 में भी यूरोपीय संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने कश्मीर का दौरा किया था।
55
यूरोपीय संसदीय प्रतिनिधि मंडल के दौरे पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा था कि जब देश के लोगों को कश्मीर में जाने की आजादी नहीं है तब विदेशी लोगों को वहां का दौरा क्यों कराया जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.