सुषमा स्वराज की मौत के बाद इस तरह पति ने मनाया पहला बर्थडे, भावुक तस्वीर के साथ किया याद

नई दिल्ली: 14 फरवरी 1952 को सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था। उन्होंने भारतीय राजनीति में महिलाओं का रोल सशक्त किया। पिछले साल उनकी मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया था। उनके जाने का गम सबसे ज्यादा उनके पति को हुआ। 13 जुलाई 1975 को स्वराज कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद मौत ने ही दोनों को दूर किया। लेकिन आज सुषमा स्वराज के जन्मदिन पर स्वराज कौशल ने बेहद इमोशनल पोस्ट किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 6:56 AM IST

110
सुषमा स्वराज की मौत के बाद इस तरह पति ने मनाया पहला बर्थडे, भावुक तस्वीर के साथ किया याद
अपने इस भावुक पोस्ट में स्वराज कौशल ने सुषमा की केक काटती तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि तुम हमारी जिंदगी की ख़ुशी हो।
210
सुषमा और कौशल की लव स्टोरी काफी चर्चित है। दोनों की मुलाकात पंजाब लॉ कॉलेज से पढ़ाई करने के दौरान हुई थी।
310
यहीं से दोनों के बीच प्रेम के बीज फूटे थे। स्वराज कौशल इमरजेंसी के समय सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट थे। सुषमा जहां आरएसएस से जुड़ी थीं, वहीं कौशल सोशलिस्ट विचारधारा के इंसान थे।
410
510
लेकिन इतने अलग विचारधारा के होने के बावजूद दोनों की केमिस्ट्री काफी स्ट्रांग थी।
610
दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। उस जमाने में लव मैरिज मुश्किल थी। लेकिन दोनों ने अपने परिवार वालों को मना लिया।
710
दोनों ने 13 जुलाई 1975 को शादी कर ली। इमरजेंसी के बाद ही सुषमा स्वराज बीजेपी से जुड़ गई थीं।
810
शादी से पहले सुषमा का सरनेम शर्मा था। जिसे उन्होंने बाद में पति के सरनेम से चेंज कर लिया।
910
शादी के 44 साल बाद भी दोनों के बीच प्यार शुरूआती दौर जैसा ही जवान था। कौशल कई मौकों पर सुषमा को छेड़ते थे।
1010
2019 के चुनावों में जब सुषमा स्वराज ने इलेक्शन लड़ने से इंकार किया था, तब उनके पति ने सबके सामने इसके लिए थैंक्स कहा था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos