शवों की तलाश शुरू किए जाने वाले सात दिवसीय (एक हफ्ते) की खोजबीन अभियान के लिए पुलिस की दस टीमों का गठन किया गया है। नर कंकालों की खोजबीन के लिए बीते 6 सालों में शासन द्वारा कई सर्च अभियान चलाए जा चुके हैं, जिसमें 700 से भी ज्यादा कंकाल मिले थे, जबकि रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि अभी भी 3000 से ज्यादा लोगों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं।