नेपाल भारतीय शहरों को अपना बताने के लिए 1816 में हुई सुगौली संधि से पहले की नेपाल की तस्वीर दिखा रहा है। वो इसके जरिए अपने देश के लोगों को गुमराह करने में लगा हुआ है। ग्रेटर नेपाल अभियान से विदेशों में रहने वाले नेपाली युवा भी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं, इसके लिए उन्होंने बकायदा ग्रेटर नेपाल के नाम से एक फेसबुक पेज भी बना रखा है।