03 जुलाई 2020
चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को अचानक लद्दाख के दौरे पर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने लेह में सिन्धु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर नीमू पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। पीएम ने मैप पर पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने गलवान में जख्मी जवानों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया।