मथुरा. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जब पायलट ने प्लेन की लैंडिंग की तो बारिश के पानी की वजह से वो फिसल गया और एक दीवार से टकराकर 35 फीट की खाईं में जा गिरा। इससे उसके दो टुकड़े हो गए। प्लेन में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और 4 केबिन क्रू सवार थे। पायलट समेत इस घटना में 21 लोगों की मौत की खबर आ रही है।