केरल हादसा: प्रेग्नेंट पत्नी कर रही थी पति का इंतजार लेकिन आई मौत की खबर, परिवार में पसरा मातम

मथुरा. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जब पायलट ने प्लेन की लैंडिंग की तो बारिश के पानी की वजह से वो फिसल गया और एक दीवार से टकराकर 35 फीट की खाईं में जा गिरा। इससे उसके दो टुकड़े हो गए। प्लेन में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और 4 केबिन क्रू सवार थे। पायलट समेत इस घटना में 21 लोगों की मौत की खबर आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 11:46 AM / Updated: Aug 08 2020, 12:35 PM IST
16
केरल हादसा: प्रेग्नेंट पत्नी कर रही थी पति का इंतजार लेकिन आई मौत की खबर, परिवार में पसरा मातम

हादसे का शिकार हुए प्लेन के को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज मथुरा से ताल्लुक रखते थे। शनिवार की सुबह इसकी सूचना परिजनों को मिली। अखिलेश की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके भाई और अन्य परिजन केरल के लिए रवाना हो गए हैं।

26

थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुमार भारद्वाज उर्फ दीपक पुत्र तुलसीराम एयर इंडिया में को-पायलट थे। उनका परिवार मथुरा में रहता है। अखिलेश की पत्नी गर्भवती हैं। 10 दिन बाद डिलीवरी होनी है। उन्हें मौत की जानकारी नहीं दी गई है।
 

36

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया। दुबई से आ रहे इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे।
 

46

विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे। हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, 123 लोग घायल हुए हैं। को-पायलट अखिलेश कुमार घायल थे। अस्पताल में उनकी भी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
 

56

अखिलेश तीन भाइयों से सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई लोकेश गुड़गांव में रहते हैं। वो दिल्ली से केरल के लिए रवाना हो गए हैं। अखिलेश के पैतृक गांव मोहनपुर में भी मातम पसर गया है।

66

विमान क्रैश में को-पायलट अखिलेश मथुरा का रहना वाला था। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है। वह घर आने ही वाले थे। पत्नी इंतजार कर रही थी। लेकिन अखिलेश की मौत की खबर आई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos