नई दिल्ली। भारत के अभी तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों (Former Prime Ministers of India) को समर्पित प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister Mueseum) का का उद्घाटन अगले हफ्ते 14 अप्रैल को होगा। इस दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bheem Rao Ambedkar) की जयंती है। यह म्यूजियम दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट (Teen Murti Estate) में बना है। इसमें अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों की जीवनी और उनके कार्यकाल में हुए विशेष योगदान का उल्लेख किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और एचडी देवेगौड़ा (HD Devegowda) भी आमंत्रित रहेंगे।