सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाएं
Caesar नामक यूजर ने लिखा-मूर्ति तो सब ठीक है, लेकिन यह क्या हर चीज के लिए एक मंदिर बनाने और हर चीज से भगवान बनाने की जरूरत होना चाहिए। पता नहीं यह देश कब इससे बाहर निकलेगा?
दीपक(@drdeepak1382) नामक यूजर ने लिखा-जिन लोगों के जीवन में कभी कोई पालतू जानवर नहीं था, उनके लिए अपने कुत्ते के लिए इस परिवार की भावनाओं को समझना मुश्किल है। पालतू जानवर परिवार के सदस्य हैं और उनका नुकसान बहुत दर्दनाक है। लोग दर्द को अलग-अलग तरीकों से संभालते हैं। इस परिवार के लिए बहुत सम्मान।
यह भी पढ़ें-Viral Video: बच्चे ने जुगाड़ से फंसाई मछली, आनंद महिंद्रा भी हुए कायल कहा- मिल गया सफलता का नया मंत्र