सार
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर इंस्पायरिंग वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। कुछ वीडियो में यह भी दिखता है कि कैसे जुगाड़ से बड़े-बड़े काम बड़ी आसानी से पूरे कर लिए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो महिंद्रा ने और पोस्ट किय है।
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर प्रेरणादायक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अबकी बार उन्होंने एक बच्चे का वीडियो पोस्ट किया है, जो किसी नदी किनारे जुगाड़ से मछलियां पकड़ रहा है। आनंद महिंद्रा ने बच्चे के ट्रिक की तारीफ करते हुए लिखा कि इसने उन्हें सफलता का नया मंत्र दिया है।
सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा की ओर पोस्ट किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है, एक बच्चा किसी नदी किनारे पर आता है। उसके हाथ में पतंग के धागे को लपेटने में इस्तेमाल होने वाली लटाई यानी चरखी है। इसके दोनों किनारों पर बच्चे लकड़ी का स्टैंडनुमा फट्टा लगाया है और धागे को रोल करने के लिए एक हैंडल भी जुगाड़ से फिट किया हुआ है।
साइलेंट मोड के इस वीडियो में कुछ कहने की जरूरत नहीं
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा बड़ी गंभीरता से नदी किनारे पर आता है। गीली मिट्टी में स्टैंड को गाड़ता है। इसके बाद झोले में से हथौड़ी निकालता है और अच्छे से ठोककर यह श्योर कर लेता है कि वह जमीन में पूरी तरह गड़ जाए, जिससे मछली के भार को खिंचते समय पर गिरे नहीं। दिलचस्प यह है कि वीडियो में बिल्कुल आवाज नहीं है। साइलेंट मोड के इस वीडियो में बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है।
कांटे में एक नहीं बल्कि दो मछलियां साथ फंसी
स्टैंड की तरफ से श्योर होने के बाद बच्चा झोले से एक टिफिन निकालता है, जिसमें गूंथे हुए आटे नुमा कुछ है। इसकी तीन पिंडी बनाकर चरखी में लगे कांटे में सेट करता है और हवा में उछाल देता है। डोर काफी दूर नदी के बीच हिस्से में गिरती है। इसके बाद बच्चा बैठकर मछली के फंसने का इंतजार करता है। थोड़ी ही देर में चरखी का धागा ढीला होता है, जिससे बच्चा समझ जाता है कि कांटे में मछली फंस चुकी है।
यूजर्स ने बच्चे के जुगाड़ की तारीफ की
बच्चा तेजी से चरखी में लगे हैंडल को घुमाते हुए धागे को लपेटना शुरू करता है। थोड़ी सी मशक्कत के बाद दिखाई देने लगता है कि कांटे में एक नहीं बल्कि दो मध्यम आकार की मछलियां फंसी हैं। कांटे से उन्हें बाहर करने के बाद बच्चा दोनों मछलियों को झोले में रखता है और वीडियो यही खत्म हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कई कमेंट किए हैं और बच्चे के जुगाड़ की तारीफ की है।