नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। पीएम मोदी गुरुवार को 70 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी को भाषण देने की कला में महारत हासिल है। इससे हम सब वाकिफ हैं। वे अपनी भाषा शैली से ना केवल भविष्य की रुपरेखा खींचते हैं, बल्कि विरोधियों को भी निशाने पर लेते हैं। पीएम मोदी के विरोधी भी उनकी भाषण कला के मुरीद हो जाते हैं। हम पीएम मोदी के कुछ ऐसे ही बयान बता रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं। चाहें लद्दाख से चीन को संदेश देने की बात हो या फिर आतंकियों को सबक सिखाने की... पीएम मोदी के बयान हमेशा देशवासियों के मन में जोश भर देते हैं।