लालू यादव ने एक ट्वीट से नीतिश सरकार पर निशाना साधा था। इस ट्वीट में गठबंधन टूटने का दर्द भी छलका था। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और सरकार बनाई थी। लेकिन लालू के परिवार पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद गठबंधन में दरार आ गई और जेडीयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया।