तेरे दर पर सनम चले आए... ठेठ अंदाज में किए गए लालू प्रसाद की ये बातें विरोधियों को भी गुदगुदाती है

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 73 वां जन्मदिन है। सियासत के मैदान में लालू  प्रसाद यादव एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही हमारे जेहन में सफेद बाल, अपने ही अंदाज का हेयर स्टाइल, मुस्कुराता तो कभी गुस्से में एकदम लाल चेहरा और सबसे बड़ी उनके बोलने की शैली, एकदम खांटी बिहारी। लालू यादव मौजूदा समय में चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद सजा काट रहे हैं। जेल में होने के बावजूद लालू यादव सियासत में संक्रिय है और सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोल रहे हैं। लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं लालू यादव की बातें, जो उनके विरोधियों की भी गुदगुदाती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 5:08 AM IST / Updated: Jun 11 2020, 03:32 PM IST
114
तेरे दर पर सनम चले आए... ठेठ अंदाज में किए गए लालू प्रसाद की ये बातें विरोधियों को भी गुदगुदाती है

कोरोना संकट के बीच लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर बोला हमला। उन्होंने नीतिश कुमार के गायब होने का आरोप लगाया। 

214

लालू यादव भले ही जेल में बंद हैं लेकिन सरकार पर उनका तीखा हमला जारी है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बिहार सरकार को नीचे से नंबर वन बताया। 

314

लालू यादव अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 

414

लालू यादव ने बिहार की नीतिश कुमार सरकार के पंद्रह सालों का लेखा-जोखा अपने ही अंदाज में बयां किया। 

514

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर घरवापसी कर रहे थे। इस दौरान अलग-अलग हादसों ंमें मजदूरों को जान गंवानी पड़ी। जिस पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- गरीबी अभिशआप है लेकिन मजदूरों को ऐसी मौत मत दीजिए। 

614

राजनीति के गलियारे में लालू भले ही मौजूद नहीं है। लेकिन जेल से ही वो सरकारों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- 15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब मजदूर की दुश्मन सरकार। 

714

लालू यादव ने एक ट्वीट से नीतिश सरकार पर निशाना साधा था। इस ट्वीट में गठबंधन टूटने का दर्द भी छलका था। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और सरकार बनाई थी। लेकिन लालू के परिवार पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद गठबंधन में दरार आ गई और जेडीयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया। 

814

लालू यादव ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में ही सुशासन बाबू को कुर्सीवादी और पलटीमार बता दिया था। 

914

लालू यादव ने एक ट्वीट कर सरकार की नाकामियों को गिनाया था। 

1014

लालू यादव जेल में भी विरोधी होने का फर्ज अदा करते हुए सरकार की कमी को लेकर तीखा हमला बोला। 

1114

लालू यादव एक फिर पुराने अंदाज में दिखे जब उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की। 

1214

लालू यादव ने अपने ही अंदाज में सुशासन बाबू यानी सीएम नीतिश कुमार का कुशासन बताया। 

1314
1414
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos