फोटो स्टोरी: कश्मीर में फिर 1990 का दौर, पलायन कर रहे कश्मीरी पंडित, पानी संकट से घिरा ये शहर

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से डरवाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। कश्मीर से एक बार फिर से हिन्दू पंडितों (kashmiri pandit) का पलायन शुरू हो गया है।  टारगेट किलिंग (Target Killing) के कारण घाटी का माहौल एक बार फिर से तनावपूर्वक हो गया है। लगातार हो रही हत्याओं के बीच कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की जीत पर कृषि मंत्री ढोल बजाते नजर आए। जयपुर में पानी के संकट के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही विश्व साइकिल डे (world bicycle day) के मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) साइकिल चलाते नजर आए। दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann), सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।  पीएम मोदी, उत्तरप्रदेश में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे।  आइए देखते हैं शुक्रवार को देश और दुनिया में हुए 10 बड़े घटनाक्रम। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2022 10:33 AM IST / Updated: Jun 03 2022, 04:12 PM IST
110
फोटो स्टोरी: कश्मीर में फिर 1990 का दौर, पलायन कर रहे कश्मीरी पंडित, पानी संकट से घिरा ये शहर

 कश्मीर में टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलो के बीच एक बार फिर से पलायन शुरू हो गया है। कश्मीरी हिन्दू पलायन करके कैंप में पहुंच रहे हैं। 

210

कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिस कारण यहां रह रहे हिन्दुओं को डर सताने लगा है। टीचर रजनी बाला के बाद गुरुवार को आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर की गोलीमार कर हत्या कर दी। इन घटनाओं के बाद अब कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन शुरू कर दिया है। 

310

वहीं, दूसरी तरह कश्मीर में पोस्टेड जम्मू के सरकारी कर्मचारियों ने अपने गृह जिलों में स्थानांतरण के लिए विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि कश्मीर के मौजूदा मौहाल के कारण यहां के लोगों में डर है। 

410

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की। सीएम की जीत के बाद वहां  कृषि मंत्री गणेश जोशी ढोल बजाकर जश्न मनाते दिखाई दिए।  

510

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। 

610

जयपुर में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर में पानी की कमी के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के टैंकर में पानी भरते लोग।  

710

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात करने पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे। बता दें कि सिंगर मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

810

पश्चिम बंगाल द्वारा बोर्ड परीक्षा के 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद जश्न मनाती छात्राएं।   

910

DMK के संस्थापक एम करुणानिधि की जन्म जयंती पर तमिलनाडू के सीएम और उनके बेटे एमके स्टाइलिन ने उन्हें याद किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।  

1010

 विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) के मौके पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से साइकिल रैली का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos