गले में सोने की चेन और हाथ में हमेशा कड़े पहनती हैं वित्तमंत्री, जीती हैं इतना सादा जीवन

Published : Feb 01, 2020, 11:15 AM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश हुआ। ऐसे में सभी की नजरें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी रही। दो बार देश का वित्तमंत्रालय संभालने वाली निर्मला सीतारमण ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी संभाली हैं। देश का बजट काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में निर्मला सीतारमण ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई है। निर्मला सीतारमण दक्षिण पंथी विचारधारा की नेता है  और काफी लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वित्तमंत्री की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता होंगी।    

PREV
18
गले में सोने की चेन और हाथ में हमेशा कड़े पहनती हैं वित्तमंत्री, जीती हैं इतना सादा जीवन
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 में तमिलनाडु के मदुरई के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री देवी है। बचपन से ही इन्हें पॉलिटिक्स में काफी दिलचस्पी रही है।
28
निर्मला सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से बीए की डिग्री ली। इसके बाद इन्होने 1980 में जेएनयू से इकोनॉमिक्स में एमए किया। फिर इसी संस्थान से उन्होंने एमफिल किया।
38
पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात पराकला प्रभाकर से हुई। प्रभाकर उनके क्लासमेट थे। पढ़ाई पूरी कर दोनों ने शादी कर ली और लंदन शिफ्ट हो गए। हालांकि, जब निर्मला सीतारमण प्रेग्नेंट हुई, तो वापस इंडिया आ गए। बेटी के जन्म के बाद वो हैदराबाद में ही बस गई।
48
निर्मला सीतारमण ने 2006 में बीजेपी ज्वाइन किया। इसके बाद वो पार्टी की प्रवक्ता बनी। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने असरदार तरीके से पार्टी का प्रचार किया।
58
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण दूसरी महिला हैं, जिन्हें रक्षा मंत्रालय दिया गया।
68
बात अगर निर्मला सीताराम की करें तो वो बेहद सादा जीवन जीती हैं। उन्हें हमेशा कॉटन साड़ी में देखा जाता हैं। इसके अलावा वो गले में गोल्डन चेन पहनती हैं और हाथ में सोने का कड़ा पहने रहती हैं।
78
निर्मला सीतारमण को अनुशासन काफी पसंद है। वो अपने सभी काम तय समय पर ही करती हैं।
88
इसके अलावा बता दें कि निर्मला सीतारमण की हिंदी काफी कमजोर है। वो खुद इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हिंदी बोलने में दिक्कत होती है। हालांकि, उनकी इंग्लिश अच्छी है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories