नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही आज से लॉकडाउन 4.0 की शुरूआत हो गई है। इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट भी दी गई है। इन रियायतों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सैलून की दुकानों के साथ ही बसों को चलाने की भी बात कही गई है। कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन को काफी अहम माना जा रहा है। इस बार के लॉकडाउन में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। वहीं दो नए जोन भी जोड़े गए हैंय़ इसके अलावा आज से कुछ नई रियायतें भी दी जा रही हैं।