Published : Oct 04, 2019, 07:58 AM ISTUpdated : Oct 04, 2019, 01:41 PM IST
पश्चिम बंगाल के मालदा की महानंदा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि नाव में 50 लोग सवार थे। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोगों को बचा लिया गया है। बाकी की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना मालदा जिले के चंचल पुलिस थाना क्षेत्र की है। जगन्नाथपुर में महानंदा नदी में लोगों से भरी नाव उत्तरी दिनाजपुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।