कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी 05 जनवरी को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। ममता बनर्जी का जन्म कोलकाता के एक बेहद सामान्य परिवार में हुआ। ममता बंगाल से सबसे युवा सांसद रहीं। खास बात ये है कि आज ममता भाजपा के नेतृत्व वाली जिस एनडीए सरकार पर पल निशाना साधती रहती हैं, वे कभी इसी का हिस्सा हुआ करती थीं। वे 1999 में अटल बिहारी सरकार में रेल मंत्री भी रहीं। आईए जानते हैं ममता के जीवन की कुछ बेहद दिलचस्प बातें...